मेरी लड़ाई महात्मा गांधी की विचारधारा को आगे ले जाने के लिए है : मीरा कुमार
मेरी लड़ाई महात्मा गांधी की विचारधारा को आगे ले जाने के लिए है : मीरा कुमार

राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने आज महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम से अपने चुनाव अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि उनकी लड़ाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विचारधारा को आगे लेकर जाने के लिए है।

संयोगवश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कल आश्रम के सौ साल पूरे होने पर कल यहां का दौरा किया था। महात्मा गांधी ने वर्ष 1917 में इस आश्रम की स्थापना की थी और यहां से उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के आंदोलन का नेतृत्व किया था।

मीरा ने आज आश्रम में लगभग 40 मिनट बिताए।उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के नेता भरत सिहं सोलंकी और शंकर सिंह वाघेला थे।

मीरा 17 जुलाई को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में राजग के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद के खिलाफ खड़ी हैं।

अपने चुनाव अभियान की शुरूआत करते हुए मीरा ने कहा, Þ Þइस समय मैं जो लड़ाई लड़ रही हूं, वह महात्मा गांधी की विचारधारा के लिए है। हमें गांधी की विचारधारा को आगे ले जाना है। Þ Þ कांग्रेस की 72 वर्षीय नेता मीरा ने कहा, Þ Þमैं इस स्थान से कुछ शक्ति हासिल करने के लिए आई हूं। मैंने आश्रम में गांधीजी के घर Þहृदय कुंज Þ में कुछ समय बिताया। मुझे आज इस लड़ाई को आगे ले जाने के लिए बहुत उर्जा मिली है। Þ Þ उन्होंने कहा कि आश्रम में आने से उन्हें शांति मिली है।

उन्होंने कहा, Þ Þमैं गुजरात के लोगों, खासकर हाशिए पर जीने वाले लोगों के लिए समृद्धि की कामना करती हूं। Þ Þ मीरा ने आश्रम में चरखे पर भी हाथ आजमाया।

कल रात यहां आने के बाद हवाईअड्डे पर पहुंची मीरा ने कहा था कि यह चुनाव Þविचारधाराओं की लड़ाई Þ है न कि Þदलित बनाम दलित Þ की लड़ाई।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *