
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के तीन वर्ष पूरा होने के अवसर पर उस पर हमला बोलते हुए आज कहा कि वह नतीजे देने में विफल रही है तथा उसके बजाय उसने लोगों को विभाजित किया और भरमाया है।
राहुल ने यह भी कहा कि लोग जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं ‘‘गुस्सा एवं घृणा’’ उनका समाधान नहीं हो सकती है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘वे जब नतीजे देने में विफल हो जाते हैं तो वे विभाजित करते हैं और भरमाते हैं। किन्तु क्रोध एवं घृणा को नौकरियों एवं समाधान में परिवर्तित नहीं किया जा सकता।’’ कांग्रेस उपाध्यक्ष की यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जब मोदी सरकार केन्द्र में सत्ता में आने के तीन वर्ष का जश्न मना रही है।
( Source – PTI )