
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर हैं जहां वह बाढ़ से हुए नुकसान की समीक्षा करेंगे।
मोदी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचरने पर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री हवाईअड्डे से हेलीकॉप्टर से यहां खानापाड़ा स्थित वेटरनेरी कॉलेज ग्राउंड पहुंचे।
इसके बाद प्रधानमंत्री निकटवर्ती ‘असम एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज’ पहुंचे जहां दोपहर में नयी दिल्ली लौटने से पहले वह तीन बैठकें करेंगे।
स्टाफ कॉलेज में मुख्यमंत्री, उनके कैबिनेट सहयोगियों और राज्य के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री, उनके कैबिनेट सहयोगियों और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहली बैठक के दौरान मोदी बाढ़ की स्थिति और इससे हुए ढांचागत नुकसान की समीक्षा करेंगे।
प्रधानमंत्री सत्तारूढ़ भाजपा और उनके गठबंधन सहयोगियों असम गण परिषद एवं बोडो पीपल्स फ्रंट की बैठक को संबोधित करेंगे।
इसके अलावा वह अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड और असम के मुख्यमंत्रियों के साथ भी बैठक करेंगे।
राज्य के वित्त मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कल कहा था कि प्रधानमंत्री की यात्रा का मुख्य मकसद असम में बाढ़ की समस्या का स्थायी समाधान तलाशना है।
( Source – PTI )