
एक दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की बैठक से पहले आज यहां रायसेन गांव में अपनी मां से मुलाकात करने पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया।
दिन की शुरूआत में बनासकांठा जिले के दीसा शहर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मोदी रायसेन जिले में अपने भाई पंकज मोदी के आवास पर पहुंचे। उनकी 97 वर्षीय मां हीराबा यहीं पर रहती हैं।
भाजपा के एक नेता ने बताया, ‘‘पार्टी की बैठक के लिए रायसेन से सात किमी दूर कोबा में भाजपा मुख्यालय आने से पहले प्रधानमंत्री अपनी मां से मिलने पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया।’’ उन्होंने बताया, ‘‘गांधीनगर पहुंचने के बाद मोदी जी करीब बीस मिनट तक अपनी मां के पास रूके। उसके बाद बैठक के लिए वह पार्टी मुख्यालय आ गए।’’ बीते 17 सितंबर को मोदी अपने 66वें जन्मदिन पर मां हीराबा से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे थे
( Source – PTI )