
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां बी आर अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र का उद्घाटन किया और कहा कि यह सामाजिक एवं आर्थिक मुद्दों पर अनुसंधान के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान होगा।
प्रधानमंत्री ने जनपथ के मध्य में अंबेडकर की दो प्रतिमाओं का भी अनावरण किया।
इस मौके पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत, राज्य मंत्री रामदास अठावले और केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री विजय गोयल भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘यह केंद्र डॉ अंबेडकर के विचारों और शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए प्रेरणा साबित होगा। केंद्र सामाजिक एवं आर्थिक मुद्दों पर अनुसंधान के लिए एक अहम स्थान होगा।’’ मोदी ने कहा कि सरकार ने बाबासाहेब अंबेडकर से जुड़े पांच स्थानों को तीर्थ स्थलों के तौर पर विकसित किया है।
उन्होंने कहा कि ये पांच तीर्थ स्थल … दिल्ली, मुंबई, नागपुर, महू और लंदन में हैं और ये वर्तमान पीढ़ी की ओर से श्रद्धांजलि की तरह हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘मेरे विचार से यह केंद्र युवाओं के लिए है जहां वे बाबासाहेब अंबेडकर के दृष्टिकोण को देख और समझ सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह केंद्र बौद्ध एवं आधुनिक वास्तुकला का मिलाजुला रूप है।
उन्होंने वर्ष 2015 में इस केंद्र की आधारशिला रखी थी।
( Source – PTI )