मीडिया

सहारा प्रमुख सुब्रत राय की मां का निधन

सहारा प्रमुख सुब्रत राय की मां का निधन
सहारा प्रमुख सुब्रत राय की मां का निधन

संकट में घिरे व्यवसायी सुब्रत राय की मां छवि राय का यहां कल देर रात निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थीं।

वह 95 वर्ष की थीं और पिछले दो वषरें से भी अधिक समय से गंभीर रूप से बीमार थीं।

बाजार नियामक सेबी के साथ लंबे विवाद के कारण सुब्रत राय पिछले दो साल से भी ज्यादा समय से जेल में हैं।

सहारा समूह के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि छवि राय सहारा इंडिया परिवार के लिए मार्गदर्शक रहीं है और उनका कल देर रात एक बजकर 34 मिनट पर निधन हो गया।ा बयान में कहा गया है, ‘‘वह पिछले दो साल से गंभीर रूप से बीमार थीं और लखनउ स्थित सहारा सिटी के एक अस्थायी अस्पताल में थीं।’’ उनका जन्म बिहार के अररिया जिला में हुआ था।

( Source – पीटीआई-भाषा )