
सेन्टर फॉर नैनोटेक्नॉलजी एंड एडवांस्ड बायोमिटीरियल :सीईएनटीएबी: के निदेशक एस स्वामीनाथन को वर्ष 2017 के लिए ‘एमआरएसआई-आईसीएससी सुपर कंडक्टिविटी एंड मटीरियल्स साइंस एनुअल प्राइज’ से नवाजा गया है।
मटीरियल रिसर्च सोसायटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुरेश दास ने मंगलवार को आईआईटी बॉम्बे में सोसायटी की 28वीं वाषिर्क आम सभा में यह पुरस्कार दिया। स्वामीनाथन सस्त्रा विश्वविद्यालय के प्रायोजित अनुसंधान के डीन भी हैं।
एक विज्ञप्ति में आज कहा गया कि स्वामीनाथन और उनकी टीम के प्रायोगिक और सैद्धांतिक काम के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।
( Source – PTI )