
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर एक बदमाश ने बैटरी व्यवसायी की दुकान में घुसकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में कल देर रात बैटरी व्यवसायी रामानन्द सिंह :48: की दुकान में घुसे एक अज्ञात बदमाश ने तमंचे से उसे गोली मार दी।
इस दौरान वहां बैठे अखिलेश राय :50: नामक व्यक्ति ने जब माजरा समझते हुए बदमाश को रोकने की कोशिश की तो उसने उसे धक्का देते हुए गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
वारदात की यह फुटेज दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है। उसके आधार पर बदमाश की तलाश की जा रही है।
रामानंद सिंह की हालत गम्भीर देखते हुए वाराणसी के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। वारदात के कारणों का तत्काल पता नहीं लग सका है।
मालूम हो कि वारदात स्थल भीटी पुलिस चौकी से महज कुछ ही दूरी पर स्थित है।
( Source – पीटीआई-भाषा )