
उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में संदिग्ध रूप से पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यावसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जूता कारोबारी अजय मौर्य :28: कल रात इज्जतनगर थाना क्षेत्र के हार्टमैन चौराहे के पास स्थित अपनी दुकान बंद कर अपने भाई मनोज के साथ मोटरसाइकिल से रामलीला गौटिया स्थित अपने घर जा रहा था।
उन्होंने बताया कि रास्ते में प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल के सामने मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने अजय की मोटरसाइकिल से आगे निकलकर उसके पेट में गोली मार दी, जिससे वह अपने वाहन से नीचे गिर गया। साथ ही मनोज भी गिरकर जख्मी हो गया।
सूत्रों ने बताया कि अजय को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि यह वारदात पुरानी रंजिश को लेकर अंजाम दी गयी है।
पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव ले गयी है। मामले की जांच की जा रही है।
( Source – PTI )