
पश्चिम दिल्ली के निहाल विहार इलाके में आज दो अलग अलग वारदाताओं में एक महिला सहित दो व्यक्तियों का कत्ल कर दिया गया।
पहले मामले में, शाम को बाइक सवार दो हमलावरों ने 28 वर्षीय एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी।
व्यापारी की पहचान राहुल अग्रवाल के तौर पर हुई है और वह निहाल विहार इलाके में दुकानदारों को किराना के सामान की आपूर्ति करता था। वह निलोथी मोड़ पर एक दुकानदार से पैसे लेने गया था।
दूसरे मामले में, 23 साल की महिला से बहस के बाद उसके पति ने नशे की हालत में कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी प्रदीप अपनी पत्नी से शराब के लिए पैसे मांग रहा था। जब उसने पैसे देने इनकार किया तो उसने उसका सिर पकड़कर दीवार पर मार दिया जिस वजह से उसके सिर से खून बहने लगा। मोनिका जमीन पर गिर गई जिसके बाद प्रदीप मौके से फरार हो गया।
पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया जिन्होंने कत्ल का मामला दर्ज कर प्रदीप की तलाश शुरू कर दी है।
( Source – पीटीआई-भाषा )