
स्थानीय अदालत ने 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगों से जुड़ा एक मामला सत्र अदालत में स्थानांतरित कर दिया है जिसमें तीन लोग आरोपी हैं। इन लोगों पर एक घर में आग लगाने का आरोप है।
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेंद्र कुमार ने कल शाम आरोपी मोनू वाल्मीकि, राजू और अंकित को पांच जुलाई को सत्र अदालत के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है।
अभियोजक गोपाल गुप्ता के अनुसार दंगांे से जुड़े मामलों की जांच कर रहे एक विशेष जांच दल :एसआईटी: ने भादंवि की धारा 436, 427 के तहत इन तीनों आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है।
वर्ष 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान जिले के लिसाध गांव में दंगाइयों ने इकबाल नामक व्यक्ति के घर में कथित तौर पर आग लगा दी थी और उसकी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया था।
( Source – PTI )