छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के घने जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ देर रात हुई मुठभेड़ में एक महिला समेत दो नक्सली मारे गए।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच गंगालूर थाना क्षेत्र के कोटर केरेनार जंगल में कल देर रात दो बजकर 50 मिनट पर मुठभेड़ हुई।
अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल :सीआरपीएफ: की 85वीं बटालियन और सीआरपीएफ की विशिष्ठ इकाई कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन :कोबरा: की 204वीं बटालियन ने गंगालूर पुलिस के साथ मिलकर कल रात यहां एक साझा अभियान शुरू किया।
सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने उन पर देर रात गोलीबारी शुरू कर दी।
उन्होंेने बताया कि इसके तुरंत बाद ही सुरक्षा बलों में उन पर जवाबी कार्रवाई की जिससे नक्सली वहां से भागने को मजबूर हो गए।
उन्होंने बताया कि मौके से ‘यूनिफार्म’ में एक महिला समेत दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। घटनास्थल से दो देशी हथियार और रोजमर्रा की जरूरत का सामान भी बरामद किया गया है।
अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
( Source – पीटीआई-भाषा )