
अभिनेता अली फजल ने कहा है कि वह किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए नाना पाटेकर की प्रतिबद्वता से खासे प्रेरित हुए हैं ।
उल्लेखनीय है नाना पाटेकर महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या रोकने तथा उनकी समस्याएं दूर करने के लिए कई प्रकार की पहलें कर रहे हैं । उन्होंने महाराष्ट्र के किसानों को आर्थिक सहायता भी दी है ।
नाना के साथ े े तड़का े े में काम करने वाले फजल ने कहा कि वह इन मुद्दों पर नाना से बात करते हैं और उन तरीकों से अभिभूत हो जाते हैं जिनके जरिये नाना किसानों की समस्याएं दूर करने के लिए प्रसासरत हैं।
उन्होंने कहा ‘‘मैं उनसे बहुत प्रेरित होता हूं। हम सेट पर घंटों साथ बैठते हैं और समस्याओं पर बात करते हैं। ज्यादातर बातें उनके उपायों पर केंद्रित होती हैं।’’ ‘‘फुकरे’ के कलाकार ने कहा ‘‘वास्तव में उन्होंने बहुत बड़ा काम किया है और विश्वास ही नहीं होता कि उनकी पहल इतनी कारगर रही।’’
( Source – पीटीआई-भाषा )