
तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और दक्षिणी राज्यों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की।
बैठक के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गयी।
समझा जाता है कि बैठक में सरकारी कार्यालयों में स्थान साझा करने तथा नदी जल बंटवारा विवादों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
तीस मिनट तक चली इस बैठक के बारे में समझा जाता है कि राज्यपाल ने हैदराबाद उच्च न्यायालय को दो भागों में विभाजित करने और अन्य लंबित मुद्दों पर चर्चा की।
( Source – PTI )