
नगालैंड के कोहिमा जिले के विस्वेमा गांव के पास भूस्खलन होने से नगालैंड और मणिपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 का एक बड़ा हिस्सा बह गया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि विस्वेमा गांव से करीब 200 मीटर दूर सुबह भूस्खलन हुआ।
भूस्खलन से सड़क का 70 मीटर हिस्सा बह जाने से यातायात अवरुद्ध हो गया।
राष्ट्रीय राजमार्ग-2 मणिपुर के लिए जीवनरेखा की तरह काम करता है क्योंकि सभी माल वाहन, यात्री वाहन और सामान इस रास्ते से ही राज्य में पहुंचते हैं।
ग्रामीणों ने भूस्खलन के बाद एक अस्थाई रास्ता बना लिया है ताकि लोग उस हिस्से को पार कर सकें।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बॉर्डर रोड टास्क फोर्स की मदद से सड़क मरम्मत के प्रयास जारी हैं।
( Source – PTI )