
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लुधियाना में आरएसएस नेता रवींद्र गोसाईं की हत्या के सिलसिले में मामला दर्ज किया है।
पंजाब सरकार ने करीब एक महीने पहले जांच का जिम्मा केन्द्रीय एजेंसी को सौंपने का फैसला किया था।
गोसाईं (60) पिछले महीने लुधियाना में सुबह जब आरएसएस शाखा से घर लौट रहे थे तो उन पर बाइक सवार दो हमलावरों ने हमला कर दिया था। उनकी मौके पर मौत हो गई थी और हमलावर फरार हो गये थे।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए ने गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार गुरूवार को जोधेवाल थाने में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून की धारा 10, 12 एवं 13, भारतीय दंड संहिता की धारा 302 एवं 34 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत मामला फिर से दर्ज किया।
नयी दिल्ली से एनआईए की एक टीम जांच का जिम्मा संभालने लुधियाना पहुंची है।
( Source – PTI )