
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि महापुरूषों के जन्मदिन पर स्कूलों में अवकाश नहीं होना चाहिए बल्कि उनके बारे में छात्रों को शिक्षित करना चाहिए।
योगी ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के 126वें जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘महापुरूषों के जन्मदिन पर स्कूलों में अवकाश नहीं होना चाहिए बल्कि उनके बारे में छात्रों को शिक्षित करने के लिए दो घंटे का विशेष कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि बच्चों को महापुरूषों के जीवन, परंपराओं और देश के लिए उनके योगदान के बारे में पढने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
योगी ने कहा कि उनकी सरकार के शासन में कोई भेदभाव और अन्याय नहीं होगा। सरकार राज्य की 22 करोड़ आबादी की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। किसी को कानून तोड़ने की इजाजत नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि अंबेडकर देश की कीमत पर राजनीति करने के खिलाफ थे।
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने इस मौके पर अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया।
( Source – PTI )