
राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित राष्ट्रीय रणथम्भोर बाघ परियोजना में टी 16 नामक बाघिन ‘मछली ’ ने आज दम तोड दिया। उन्नीस साल से अधिक की ‘मछली’ पिछले एक सप्ताह से बीमार थी। मछली विश्व की संभवत सबसे बुजुर्ग बाघिन थी।
राष्ट्रीय रणथम्भोर बाघ परियोजना के निदेशक वाई के साहू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्नीस साल से अधिक की टी 16 नामक बाघिन एक सप्ताह से लम्बी उम्र से सम्बधित बीमारी से पीडित थी और उसकी आवाजाही भी सीमित स्थान तक थी। उन्होने बताया कि टी 16 बाघिन के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है बाद में उसके शव का अन्तिम संस्कार कर दिया जायेगा।
( Source – पीटीआई-भाषा )