मीडिया

रक्षाकर्मियों के लिए दिव्‍यांग पेंशन का मुद्दा सातवें वेतन आयोग की विसंगति समिति को भेजा गया

रक्षाकर्मियों के लिए दिव्‍यांग पेंशन का मुद्दा सातवें वेतन आयोग की विसंगति समिति को भेजा गया
रक्षाकर्मियों के लिए दिव्‍यांग पेंशन का मुद्दा सातवें वेतन आयोग की विसंगति समिति को भेजा गया

सातवें वेतन आयोग ने रक्षाकर्मियों के लिए दिव्‍यांग पेंशन का निर्धारण करने के लिए एक स्‍लैब आधारित प्रणाली की सिफारिश की, जो सरकार पहले ही स्‍वीकार कर चुकी है। रक्षा कर्मियों की दिव्‍यांग पेंशन के साथ ही नागरिकों की पेंशन की गणना में प्रतिशत आधारित प्रणाली छठे वेतन आयोग से ही जारी है।

सेवा मुख्‍यालयों ने कहा है कि रक्षा कर्मियों के लिए उनके समकक्ष नागरिकों के समान ही सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत प्रतिशत आधारित प्राणाली जारी रखा जाना चाहिए। मंत्रालय ने सेवा मुख्‍यालय का प्रस्‍ताव सातवें वेतन आयोग की विसंगति समिति के पास विचार के लिए भेज दिया है।

( Source – PIB )