
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अन्नाद्रमुक नेता जे जयललिता और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से टेलीफोन पर बात की और क्रमश: तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में चुनावी जीत पर उन्हें बधाई दी ।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा, ‘‘ ममताजी से बात की और शानदार जीत पर उन्हें बधाई दी । उनके दूसरे कार्यकाल के लिए मेरी ओर से उन्हें शुभकामनाएं । ’’ मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ जयललिताजी से टेलीफोन पर बात हुई और उन्हें जीत की बधाई दी । मैंने उन्हें शुभकमनाएं भी दी। ’’ प्रधानमंत्री की ओर से ये ट्वीट ऐसे समय में आये हैं जब मतगणना में अन्नाद्रमुक और तृणमूल कांग्रेस सत्ता कायम रखने की ओर बढ़ रही है।
( Source – पीटीआई-भाषा )