
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के स्वागत के लिये प्रोटोकॉल के विपरीत आज यहां आईजीआई हवाईअड्डा पर खुद पहुंचे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के हवाईअड्डे जाने के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई थी और वह सामान्य यातायात के बीच हवाईअड्डा पहुंचे।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री चार दिन की यात्रा पर यहां आई हैं। उनकी यह यात्रा सात वर्ष के अंतराल के बाद हो रही है।
हसीना कल मोदी के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगी और इस दौरान भारत बांग्लादेश को सैन्य आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिये 50 करोड़ डॉलर का कर्ज देने की घोषणा कर सकता है।
( Source – PTI )