
उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के पिसावां क्षेत्र में गहरे गड्ढे में पम्पिंग मोटर लगाते वक्त जहरीली गैस के प्रभाव से दो भाइयों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रांे ने आज यहां बताया कि पिसावां इलाके में कल पम्पिंग मोटर लगाने के लिये एक गहरे गड्ढे में उतरे बिंदू :45: और उसका छोटा भाई छोटक्के :30: जहरीली गैस के प्रभाव के कारण बेहोश हो गये। दोनों को बड़ी मशक्कत से गड्ढे से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी।
पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
( Source – पीटीआई-भाषा )