
पुडुचेरी सरकार ने प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों से किसानों द्वारा लिये गये कुल 20 करोड़ रूपये के फसल रिण को माफ करने संबंधी प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी।
मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने संवाददाताओं से बातचीत में आज यहां कहा कि मंत्रिमंडल ने सहकारी विभाग के इस आशय के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी।
उन्होंने बताया कि इससे केंद्रशासित प्रदेश के करीब 6000 किसान लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार की पहल के अनुरूप पुडुचेरी में अधिकाधिक विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए निजी संस्थाओं को बढ़ावा देने का भी निर्णय किया।
( Source – पीटीआई-भाषा )