राजनीति राष्ट्रीय

पूर्व सांसद पोन्नम प्रभाकर अस्पताल में भर्ती

पूर्व सांसद पोन्नम प्रभाकर अस्पताल में भर्ती
पूर्व सांसद पोन्नम प्रभाकर अस्पताल में भर्ती

आमरण अनशन पर बैठे कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद पोन्नम प्रभाकर को आज अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

करीमनगर में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग कर रहे प्रभाकर के अनशन का आज चौथा दिन है।

प्रभाकर अपने आवास पर अनशन कर रहे थे, क्योंकि पुलिस ने उन्हें शहर के इंदिरा चौक पर धरना देने की अनुमति नहीं दी थी।

करीमनगर के पुलिस आयुक्त वी बी कमलासन रेड्डी ने बताया कि उनका स्वास्थ्य बिगड़ता देख उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

पुलिस ने बताया कि अनशन करने के आरोप में उनपर मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्रभाकर ने पहले कहा था कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने वर्ष 2014 में यहां मेडिकल कॉलेज बनवाने का वादा किया था।

उन्होंने कहा कि तीन साल बाद भी कॉलेज बनवाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। वहीं सिद्दीपेट जिले में पिछले साल एक कॉलेज बनवाने की घोषणा की गई थी।

( Source – PTI )