
रिषिकेश विधानसभा से तीन बार निर्वाचित भाजपा विधायक प्रेम चंद्र अग्रवाल आज निर्विरोध उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष चुन लिये गये ।
पद पर निर्विरोध चुने जाने के बाद अस्थाई अध्यक्ष हरबंस कपूर ने उन्हें विधानसभा अध्यक्ष का कार्यभार सौंप दिया ।
राज्य विधानसभा में अग्रवाल का परिचय देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें एक कर्मठ व्यक्ति बताया।
कल अध्यक्ष के लिये अग्रवाल का ही एकमात्र नामांकन होने के कारण उनका पद पर चुना जाना तय था और आज केवल इसकी औपचारिकता ही बाकी थी ।
छप्पन वर्षीय अग्रवाल की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पृष्ठभूमि है और हाल में हुए विधानसभा चुनावों में वह तीसरी बार रिषिकेश से निर्वाचित हुए हैं ।
कल से उत्तराखंड विधानसभा का नया सत्र शुरू होने जा रहा है जिसमें लेखानुदान लाया जायेगा ।
( Source – PTI )