
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने महाराष्ट्र के वर्धा जिले के पुलगांव स्थित केन्द्रीय आयुध डिपो में लगी भीषण आग में मरने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया है।
राष्ट्रपति ने महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री चेन्नमनेनी विद्यासागर राव को भेजे संदेश में कहा ‘मुझे वर्धा जिले के पुलगांव स्थित केन्द्रीय आयुध डिपो में लगी भीषण आग में मृतकों और घायल हुए लोगों के बारे में जानकर दुख हुआ। मैं समझता हूं कि राहत और बचाव कार्य जारी हैं।
मुझे विश्वास है कि राज्य सरकार और अन्य एजेंसियां घायलों को आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने तथा शोक संतप्त परिवारों को सभी संभव सहायता देने के लिए आवश्यक कदम उठा रही होंगी।
कृपया मृतकों के परिवारजनों को मेरी संवेदना व्यक्त करें। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’
( Source – PIB )