
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल हुआ है।
दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अरनपुर जगरगुंडा मार्ग पर बारूदी सुरंग की चपेट में आकर सीआरपीएफ की 231वीं बटालियन का हवलदार कमल सिंह शहीद हो गया और एक अन्य हवलदार अनिल कुमार घायल हुआ है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर से सुकमा जिले के जगरगुंडा के मध्य सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के दल को रवाना किया गया था। दल जब कोंडापारा और कोंडासावली गांव के मध्य पहुंचा तो दोनों जवानों का पैर प्रेशर बम के उपर चला गया जिससे बम में विस्फोट हो गया।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस दल ने घायल जवानों को बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। बाद में जब दोनों जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर रवाना किया गया तो रास्ते में कमल सिंह की मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद पुलिस दल ने घटना के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है।
( Source – PTI )