Vladimir-Putin_2795823bईमानदारी से मिली 2018 फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी -पुतिन
सेंट पीटर्सबर्ग/नई दिल्ली, । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस के 2018 फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी पर सवाल नहीं उठाना चाहिए। पुतिन ने यहां निवेश फोरम के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने (टूर्नामेंट के लिए) ईमानदारी से चुनौती पेश की और हम जीते। हमें नहीं लगता कि फैसले पर सवाल उठाए जाने चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम तैयार हैं और इस पर ही फीफा को विश्वास है। हमें नहीं लगता कि फैसले पर सवाल उठाया जाना चाहिए।’’गौरतलब है कि भ्रष्टाचार प्रकरण के बीच स्विट्जरलैंड के न्यायिक अधिकारी 2018 और 2022 विश्व कप की मेजबानी क्रमश: रूस और कतर को दिए जाने की जांच कर रहे हैं। इसके अलावा 2010 में विश्व कप की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका को दिए जाने पर भी सवाल उठे हैं।
पुतिन ने कहा कि फुटबॉल की वैश्विक संस्था में भ्रष्टाचार की जांच का रूस ने समर्थन किया है लेकिन साथ ही कहा कि यह फैसला अदालत को करना है कि कोई दोषी है या नहीं। राष्ट्रपति ने कहा कि रूस के बोली प्रक्रिया की जांच पहले ही शुरू हो चुकी है लेकिन किसी तरह के भ्रष्टाचार का कोई साक्ष्य नहीं मिला है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *