
सामुदायिक रेडियो स्टेशनों की संख्या में जल्दी ही ईजाफा होगा क्योंकि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा इस सिलसिले में गठित उच्चस्तरीय समिति ने नये स्टेशन स्थापित करने संबंधी सैकड़ों आवेदनों पर आज गौर किया।
सूत्रों के अनुसार, इनमें से कई आवेदकों को सामुदायिक रेडियो शुरू स्टेशन करने की अनुमति दी जा सकती है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 450 सामुदायिक रेडियो स्टेशनों को अनुमति दी है, जिनमें से 200 से ज्यादा पहले से काम कर रहे हैं।
मंत्रालय ने हाल ही में घोषणा किया है कि वह नये सामुदायिक रेडियो स्टेशनों को मिलने वाले अनुदान में भारी ईजाफा करेगी।
( Source – PTI )