
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के साथ हाथ मिलाने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए आज आरोप लगाया कि वह अपने स्वार्थी राजनीतिक उद्देश्यों के लिए ‘‘साम्प्रदायिक ताकतों’’ के पास लौट गए हैं।
गांधी ने कहा कि उन्हें पता था कि इसकी योजना पिछले तीन-चार महीनों से बन रही थी।
राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी बिहार में उस महागठबंधन का हिस्सा थी जिससे कुमार की जयदू कल शाम अलग हो गई ।
गांधी ने कहा, ‘‘उन्होंने (नीतीश ने) साम्प्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई में हमसे हाथ मिलाया था लेकिन अपने निजी राजनीतिक स्वार्थ के लिए उन्होंने उनसे हाथ मिला लिया जिनके खिलाफ वे लड़े थे।’’ उन्होंने कहा कि भारत की राजनीति में यही समस्या है।
गांधी से जब बिहार की राजनीति में हुए बदलाव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राजनीति में आपको यह पता चल जाता है कि लोगों के दिमाग में क्या चल रहा है। स्पष्ट रूप से, मैं जानता था कि नीतीश जी यह योजना बना रहे हैं। हम जानते हैं कि यह पिछले तीन-चार महीनों से चल रहा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोग अपने स्वार्थी उद्देश्यों के लिए कुछ भी करते हैं। कोई सिद्धांत, कोई विश्वसनीयता नहीं है। वे सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं।’’
( Source – PTI )