
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के बाढ प्रभावित जालोर जिले का जायजा लेने के लिए आज सांचौर पहुंचे।
गांधी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के साथ सांचौर पहुंचे।
बाडमेर की उतलाई हवाई पट्टी पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य पदाधिकारियों ने राहुल की अगवानी की। नीली जिंस और सफेद कुर्ता पहने राहुल हेलीपैड पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद बाढग्रस्त इलाकों का दौरा करने के लिए रवाना हो गए।
राहुल बाढ़ प्रभावित गावों में प्रभावित लोगों को राहत सामग्री भी वितरित करेंगे।
( Source – PTI )