गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश, अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहा
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश, अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहा

दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर कई इलाकों में आज भारी बारिश से अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक आ गया, जो मौसम के औसत से चार डिग्री कम है। वहीं, शहर के कई इलाकों में जल जमाव से वाहनों की आवाजाही धीमी हो गई।

आसमान में घने बादलों के छाये रहने के चलते रोशनी कम होने पर वाहनों को दिन में ही हेडलाइट जलानी पड़ी।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 23. 7 मिमी बारिश दर्ज की गई।

पालम, लोधी रोड, रिज और आयानगर में क्रमश: 13. 1 मिमी, 8. 6 मिमी, 10. 7 और 8. 8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के एडिशनल डीजी सर्विसेज डॉ एम महापात्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश हुई और बारिश पूरी रात जारी रहेगी।

एक वरिष्ठ रेल अधिकारी के मुताबिक उत्तर भारत आने वाली 25 ट्रेनें से विलंब चल रही हैं जबकि खराब मौसम के चलते 10 ट्रेनों के यात्रा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है और तीन ट्रेनें रद्द की गई हैं।

दिल्ली हवाईअड्डा वेबसाइट के मुताबिक खराब मौसम के चलते दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ानों का परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ। ज्यादातर उड़ानें अपने निर्धारित समय पर उड़ान भरने या पहुंचने में नाकाम रहीं।

संपर्क किए जाने पर दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड के प्रवक्ता ब्योरा देने के लिए उपलब्ध नहीं हुए।

मौसम अधिकारियों के मुताबिक न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा जो मौसम के सामान्य स्तर से चार डिग्री कम है।

आर्द्रता 100 और 72 फीसदी के बीच रही।

मौसम विभाग ने कल आंशिक रूप से बादल छाये रहने का पूर्वानुमान लगाया है।

मौसम विभाग अधिकारियों ने बताया कि अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना है। मौसम अधिकारियों ने बताया कि अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहने की संभावना है।

गौरतलब है कि कल अधिकतम तापमान 25. 1 और न्यूनतम तापमरान 12. 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *