
फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या के चचेरे भाई रजत बड़जात्या का आज निधन हो गया। वो लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। उनके एक रिश्तेदार ने पीटीआई..भाषा को बताया कि रजत बड़जात्या राजश्री मीडिया के एमडी और सीईओ थे। उन्होंने कल आठ बजे के आसपास अंतिम सांस ली।
रजत, अजीत बड़जात्या के बेटे थे।
आज वर्ली स्थित शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।
राजश्री प्रोडक्शन की स्थापना सूरज और रजत के दादाजी ताराचंद बड़जात्या ने की थी।
सलमान खान ने रजत की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘‘भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’ सलमान ने अपना फिल्मी करियर राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘‘मैंने प्यार किया’’ से शुरू किया था।
सलमान के अलावा नीतू चं्रदा, बोमन ईरानी, शिरीष कुंदर और विवेक ओबराय ने भी माइक्रो ब्लोगिंग साइट के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी।
( Source – पीटीआई-भाषा )