
दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज यहां केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भाग लिया।
तड़के हुई भारी वष्रा के कारण कार्यक्रम का आयोजन पंडाल में किया गया।
लखनउ और आस-पास के जिलों में हुई वष्रा हालांकि लोगों को इस कार्यक्रम में भाग लेने से नहीं रोक पायी।
सुबह छह बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में सिंह ने आम लोगों के साथ योग आसन किये।
मिली जानकारी के अनुसार, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, आगरा और इलाहाबाद में लाखों लोगों ने योग शिविर में हिस्सा लिया।
( Source – पीटीआई-भाषा )