
स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी नेता राम इकबाल वरसी का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया।
उनके पुत्र शिवजी सिंह ने बताया कि 94 वर्षीय वरसी ने इंदिरा गांधी इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज :आईजीआईएमएस: में तड़के करीब साढ़े तीन बजे अंतिम सांस ली।
उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है।
विख्यात समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया ने उन्हें ‘गांधी ऑफ पीरो’ की उपाधि दी थी।
बिहार के भोजपुर जिले के तरारी प्रख्ांड में वरसी गांव के निवासी समाजवादी नेता 1969-72 तक पीरो के संगठन सोसलिस्ट पार्टी के विधायक थे।
उनके मौत पर शोक व्यक्त करते हुये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
एक बयान में कुमार ने लोहिया द्वारा वरसी को उपाधि दिये जाने को याद किया और कहा कि बिहार में समाजवादी आंदोलन को बढ़ावा देने में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि उनके निधन से राजनीति के क्षेत्र में अपूरर्णीय क्षति हुयी है।
वरसी को कुछ दिन पूर्व आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था और कुमार एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद उन्हें देखने अस्पताल गये थे।
( Source – पीटीआई-भाषा )