
आप के 21 विधायकों से संबंधित लाभ का पद मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के सहयोगी रामविलास पासवान ने आज उन्हें ‘महान’ करार दिया, जो कुछ भी कर सकते हंै।
पासवान ने यहां पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘ केजरीवाल महान हैं। वह कुछ भी कर सकते हैं। वह 21 को 42 दिखा सकते हैं। हम सब मुख्यमंत्री के तौर पर उनके काम करने के तरीके से वाफिक हैं। उन्होंने इंडिया गेट पर धरना दिया था और प्रदर्शन के दौरान रेल भवन के पास रात गुजारी थी।’’ लाभ के पद के नियम से आप के 21 विधायकों को बचाने वाले एक विधयेक को राष्ट्रपति ने मंजूरी देने से इनकार कर दिया। इससे बड़ा विवाद हो गया है और केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया है जबकि भाजपा और कांग्रेस ने संबंधित विधायकों को तुरंत अयोग्य करार देने की मांग की है।
फिलहाल चुनाव आयोग आप के 21 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग करने वाली याचिकाओं का अध्ययन कर रहा है।
( Source – पीटीआई-भाषा )