
सरकार ने आज बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक :आरबीआई: ने 500 करोड़ रूपये से अधिक वाले रिण चूककर्ताओं की सूची सीलबंद लिफाफे में उच्चतम न्यायालय में पेश कर दी है।
वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने सांसद ए टी नाना पाटील और रावसाहेब पाटील दानवे के प्रश्न के लिखित उत्तर में लोकसभा में बताया कि आरबीआई की ओर से उच्चतम न्यायालय में प्रस्तुत सूची में यह दावा किया गया है कि कथित सूचना गोपनीय है क्योंकि इसे आरबीआई अधिनियम की धारा 45 ड के तहत खुलासे से छूट प्राप्त है।
उन्होंने कहा कि यह मामला अभी उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है।
( Source – PTI )