
दिल्ली सरकार के उर्जा विभाग ने आज कहा कि उसने शहर में छतों पर सौर उर्जा संयंत्र लगाने की पंजीकरण प्रक््िरया शुरू की है । विभाग का लक्ष्य 2020 तक एक गीगा वाट हरित उर्जा पैदा करना है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, Þ Þराज्य सरकार के 2016 की सौर उर्जा नीति और दिल्ली बिजली नियामक आयोग के :नेट मीटरिंग फोर रीन्यूवल इनर्जी: नियमन 2014 के तहत रिहाइशी, संस्थान और समाजिक क्षेत्र श्रेणी के तहत दिल्ली के निवासियों के लिए पंजीकरण प्रक््िरया शुरू की गयी है। Þ Þ इस योजना के तहत नवीन और नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय द्वारा सौर फोटो वोल्टिक संयंत्र की लागत पर 30 प्रतिशत केंद्रीय वि}ाीय सहायता दी जाएगी ।
( Source – PTI )