रिया गौतम हत्या मामले में तीन गिरफ्तार
रिया गौतम हत्या मामले में तीन गिरफ्तार

एयरहोस्टेस बनने की आकांक्षी रिया गौतम नाम की एक युवती की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आज यह जानकारी दी। रिया को इसी हफ्ते दिल्ली में खुलेआम चाकू मारा गया था।

पुलिस ने बताया कि कल देर रात उपनगरीय बांद्रा में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने आदिल बन्ने खान :23:, जुनैद सलीम अंसारी :19: और फैजिल राजू अंसारी :18: को गिरफ्तार किया ।

मुख्य आरोपी खान दिल्ली के मानसरोवर पार्क का रहने वाला जबकि दो अन्य उ}ार प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं।

पुलिस :अपराध: के संयुक्त आयुक्त संजय सक्सेना ने पीटीआई..भाषा को बताया, Þ Þहमने आदिल नाम के एक आरोपी और उसके दो सहयोगियों को बांद्रा से गिरफ्तार किया जो हत्या के एक मामले में दिल्ली पुलिस में वांछित हैं। Þ Þ सक्सेना ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी दिल्ली पुलिस के एक दल को सौंप दिए गए।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई अपराध शाखा की इकाई-9 को सूचना मिली थी कि खान और उसके दो सहयोगी बांद्रा पूर्व में कहीं छिपे हुए हैं। इसके बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक रिया गौतम उर्फ चारू :21: पर पांच जुलाई के दिन खान ने चाकू से कई बार हमला किया था। इसके अगले दिन दिल्ली के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *