
राजस्थान के भरतपुर शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ :आरएसएस: के शिक्षा वर्ग के दूसरे साल में राज्य के तीन प्रांतों से जुटे 350 से अधिक शिक्षार्थी स्वयंसेवकों को बौद्धिक दिनचर्या की शिक्षा दी जा रही है।
आरएसएस सूत्रों ने आज बताया कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत वरिष्ठ पदाधिकारी इसमें भाग ले रहे हंै।
उन्होंने कहा कि आरएसएस का यह नियमित अध्ययन सत्र है। फिलहाल संघ प्रमुख का भरतपुर प्रवास के दौरान सार्वजनिक संबोधन का कार्यक्रम तय नहीं है।
( Source – PTI )