मनोरंजन विविधा

शबाना आजमी ने दिल्ली मेट्रो में यात्रा की

शबाना आजमी ने दिल्ली मेट्रो में यात्रा की
शबाना आजमी ने दिल्ली मेट्रो में यात्रा की

अभिनेत्री शबाना आजमी ने यहां यातायात जाम से बचने के लिए अपनी निजी कार छोड़ दिल्ली मेट्रो से यात्रा की ।

शबाना ने ट्विटर पर दिल्ली मेट्रो यात्रा की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा ‘‘एक जरूरी अपॉइनमेंट पर समय पर पहुंचने के लिए हवाइअड्डे से दिल्ली मेट्रो की यात्रा कर रही हूं । यह बेहद साफ सुथरी है। ’’ अभिनेत्री :66: ने बाद में अपने तय गंतव्य पर समय पर पहुंचने की जानकारी भी ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को दी और इसके लिए मेट्रो सेवाओं की सराहना की।

उन्होंने लिखा ‘‘काम पूरा हुआ। कार से कभी भी समय पर नहीं पहुंच पाती। सार्वजनिक परिवहन का चमत्कार। वाह..दिल्ली मेट्रो..। ’’

( Source – PTI )