
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव का उद्घाटन आज यहां बालीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरूख खान द्वारा किए जाने के बाद अब इसका समापन उनके मित्र और साथी कलाकार सलमान खान करेंगे ।
सलमान 48वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव का 28 नवंबर को समापन करेंगे ।
समापन समारोह में उनका साथ देने के लिए ट्यूबलाइट फिल्म के उनके साथी बाल कलाकार माटिन रे तंगु भी हिस्सा लेंगे ।
समारोह के बारे में सलमान खान ने कहा, ‘‘इस साल फिल्मोत्सव में शानदार फिल्में शामिल हैं और मुझे समापन समारोह का इंतजार है ।साथ ही मुझे दुनिया भर की फिल्म जगत की नामचीन हस्तियों से भी मिलने का इंतजार है जो यहां आ रहे हैं ।
( Source – PTI )