
गुजरात में अपनी फोटो लगे स्कूल बैग बांटे जाने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सवाल किया कि उ}ार प्रदेश के बैग वहां कैसे बांटे जा रहे हैं ? अखिलेश ने टवीट किया कि सवाल यह है कि उ}ार प्रदेश के बैग गुजरात में कैसे बांटे जा रहे हैं । स्टिकर से फोटो ढंक दिया गया है लेकिन समाजवादी पार्टी का कार्य और रंग दिखता है ।
गुजरात के आदिवासी बहुल जिले के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में करीब 1200 बैग बांटे गये हैं।
शिक्षा विभाग ने अब जांच के आदेश दिये हैं कि ये बैग गुजरात कैसे पहुंचे । ये बैग राज्य सरकार के :शाला प्रवेशोत्सव: कार्यक्रम के तहत वितरित किये गये ।
गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने निशाना साधते हुए कहा कि शिक्षक मुहैया कराने की बजाय सरकार पूर्व की उ}ार प्रदेश सरकार के रीसाइकिल बैग वितरित कर रही है । यह दर्शाता है कि गुजरात सरकार शिक्षा के प्रति कितनी गंभीर है ।
( Source – PTI )