
पुलिस और सुरक्षा बलों ने आज तड़के चार लोगों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद जम्मू-पठानकोट राष्टीय राजमार्ग पर स्थित सीमावर्ती शहर सांबा में एक तलाशी अभियान शुरू किया।
कुछ श्रमिकों ने राजमार्ग पर सांबा मुख्य चौराहे से बसंतर नदी क्षेत्र के निकट एसआईडीसीओ औद्योगिक इलाके की ओर सादे कपड़ों में चार सशस्त्र व्यक्तियों की गतिविधियों के बारे में सूचित किया।
बसंतर नदी अंतरराष्टीय सीमा के पार पाकिस्तान की ओर बहती है। यह जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ के मुख्य मार्गों में से एक है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ेकुछ लोगों ने आज तड़के चार लोगों की संदिग्ध गतिविधि की सूचना दी जिसके बाद राजमार्ग के पास सांबा में तलाशी अभियान शुरू किया गया।े उन्होंने कहा, ेहमने पुराने इलाके में खोज अभियान चलाया और अभी तक कुछ नहीं मिला है। सीसीटीवी फुटेज में सादे कपड़ों में कुछ संदिग्ध लोग दिख रहे हैं।
( Source – PTI )