
बारातियों को लेकर जा रही एक बस के पलटने से उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई, और कई अन्य बाराती घायल हो गए। यह घटना रांची से लगभग 45 किलोमीटर दूर सिल्ली के पास आज हुई।
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के वक्त यह बस बारातियों को ले जा रही थी। इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं।
उन्होंने कहा कि सभी घायलों को रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
( Source – पीटीआई-भाषा )