
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने तीन दिवसीय प्रदेश प्रवास के दूसरे दिन की शुरूआत धार्मिक गुरूओं के साथ बैठक से की।
शाह के साथ राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी भी मुलाकात के दौरान शाह के साथ मौजूद थे। उन्होंने धार्मिक गुरूओं से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद मांगा।
एक होटल में बंद दरवाजे में हो रही बैठक में सभी धार्मिक गुरूओं ने पार्टी नेताओं को सुझाव दिये।
इस बैठक के बाद शाह प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों, विभिन्न मोर्चों के अध्यक्षों और सांसदों :राज्यसभा और लोक सभा: विधायकों के साथ तीन अलग अलग बैठकें करेंगें।
( Source – PTI )