
सनसनीखेज शीना वोरा हत्या मामले में एक नया मोड़ आ गया है। मामले में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व ड्राइवर श्यामवर राय ने आज एक विशेष सीबीआई अदालत से कहा है कि वह सरकारी गवाह बनना चाहता है और ‘इस अपराध के बारे में कुछ सच्चाइयों का खुलासा करना’ चाहता है।
पिछले सप्ताह, राय ने इस अदालत को दो पेज का एक पत्र लिखकर कहा था कि वह सच सामने लाना चाहता है और इस मामले में उसने माफी मांगी है।
जब विशेष जज एच.एस. महाजन ने आज राय को कटघरे में बुलाया तो उसने कहा, ‘‘ मैं इस अपराध से जुड़ी चीजों से वाकिफ हूं और मैं इस हत्या :शीना का: में एक भागीदार था।’’ जब जज ने उससे इस मामले में बारे में पूछा तो उसने अदालत को बताया कि शीना को गला घोटकर मारा गया था।
उसने यह भी बताया कि इस मामले में तथ्यों को उजागर करने के लिए उस पर ‘‘कोई दबाव नहीं है न ही उसे कहीं से धमकी मिली है’’ और उसे इस कृत्य के लिए ‘पश्चाताप’ है।
अदालत ने इस मामले में राय के सरकारी गवाह बनने की अर्जी को लेकर सीबीआई को 17 मार्च को अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। अगस्त, 2015 में हत्या के इस मामले के संबंध में राय गिरफ्तार होने वाला पहला आरोपी था।
( Source – पीटीआई-भाषा )