
हवाई सेवा के निलंबन के करीब चार साल बाद शिमला कल से दोबारा हवाई संपर्क से जुड़ जाएगा। एक निजी विमानन कंपनी यहां के लिए दैनिक सेवा शुरू करने जा रही है।
हिमाचल प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ आईआईसी टेक्नोलाजीज लिमिटेड नौ जून से शिमला, कुल्लू, चंडीगढ़ और धर्मशाला के बीच अपनी यात्री सेवा एयर हिमालय शुरू करेगी।’’ राज्य के शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि कंपनी चंडीगढ़ और कुल्लू, चंडीगढ़ और शिमला, शिमला और गग्गल एवं गग्गल और शिमला व शिमला एवं चंडीगढ़ के बीच दैनिक उड़ानों का परिचालन करेगी।
उन्होंने कहा कि इस हवाई सेवा से पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद भी मिलेगी। शर्मा शिमला के निकट जब्बार हट्टी हवाईअड्डा से उड़ान को हरी झंडी दिखाकर शुरू करेंगे।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के लिए हवाई सेवा 44 महीने पहले निलंबित कर दी गई थी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इस हवाईअड्डे के रखरखाव के लिए 30 करोड़ रपये से अधिक खर्च किए हैं।
( Source – पीटीआई-भाषा )