मनोरंजन

पिता सेट पर सकारात्मकता लाते हैं- श्रुति हासन

पिता सेट पर सकारात्मकता लाते हैं- श्रुति हासन
पिता सेट पर सकारात्मकता लाते हैं- श्रुति हासन

अभिनेत्री श्रुति हासन अपने पिता कमल हासन के साथ काम करने का मौका पाकर काफी गौरान्वित महसूस कर रही हैं।

श्रुति अपने पिता कमल हासन के साथ एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘सभाष नायडू’ में नजर आएंगी।

‘वेलकम बैक’ की 30 वर्षीय अदाकारा ने आज शूटिंग के पहले दिन ट्विटर पर अपनी उत्सुकता जाहिर की।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ शूटिंग का पहला दिन शानदार..पिता के साथ काम करने का मौका पाकर गौरान्वित हूं..। वह सेट पर काफी सकारात्मकता और जोश लाते हैं.। ’’ ऐसी खबरें हैं कि तमिल दलित संगठन ने कमल की फिल्म के खिलाफ कोयंबटूर कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दायर की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि फिल्म में एक जाति को अन्य जातियों की तुलना में बढ़ावा दिया गया है।

संगठन ने कलेक्टर से फिल्म की शूटिंग रूकवाने की भी अपील की है। कमल ने ट्वीट कर फिल्म की शूटिंग आराम से शुरू होने की जानकारी दी।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ शूटिंग का पहला दिन आराम से बीत रहा है। बेहतरीन नृतक और बेहतरीन सहायक कर्मी..। ’’ इस फिल्म के जरीए इलैयाराजा और हासन एक बार फिर 10 साल बाद एकसाथ काम करेंगे।

फिल्म ‘सुभाष नायडू’ का निर्माण तमिल, तेलुगू और हिंदी तीन भाषाओं में किया जा रहा है।

( Source – पीटीआई-भाषा )