
सांगली जिले में आज तड़के एक तेज गति मिनीबस की सड़क पर खड़े एक ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें दो नाबालिग समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि मिनी बस में सवार तीर्थयात्री महाराष्ट्र में सोलापुर के पंढारपुर जा रहे थे। बस की सुबह करीब चार बजकर 15 मिनट पर सांगली के अगलगांव फाटा इलाके में ट्रक से भिडन्त हो गई।
बस में सवार यात्री कोल्हापुर जिले के गांधीनगर के रहने वाले हंै।
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद सांगली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
सांगली के पुलिस अधीक्षक दत्ता शिंदे ने कहा, ‘‘सभी पीड़ितों को स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से छह लोगों को भर्ती करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया गया जबकि 13 घायलों का इलाज चल रहा है।’’ उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान लखन राजू संकाजी :30:, गौरव राजू नराडे :9:, रेणुका नंदकुमार हेगड़े :35:, नंदकुमार जयराम हेगड़े :40:, आदित्य नंदकुमार हेगड़े :13: और विनायक मार्तंड लोन्धी :50: के रूप में हुई है।
शिंदे ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए कवाठे-महांकाल उप जिला अस्पताल भेजा गया है और उन्हें बाद में उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
( Source – PTI )